WHO यानि World Health Organization जिसे हिन्दी मे विश्व स्वास्थय संगठन कहा जाता है | WHO स्वास्थय के लिए यूनाइटेड नैशन की स्पेसिलिस्ट अजेंसी है | वैसे यह एक अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गनाइज़ेशन है जो अपने साथ जुड़े देशों की स्वास्थय मंत्रालयों के साथ मिलके काम करता है | यह एक विश्व स्वास्थय संगठन है जो पूरी दुनिया की स्वास्थय नियमों की देखभाल करता है, नई – नई बीमारियों की खोज करती है और उनके लिए इलाज तैयार करती है और साथ ही उनके लिए गाइड्लाइन भी बनती है | तो दोस्तों आज हम जानेंगे WHO kya hai in hindi .

1. WHO Full Form in Hindi .
World Health Organization (विश्व स्वास्थय संगठन)
2. विश्व स्वास्थय संगठन की अस्थापना कब हुआ | WHO ka head office kahan hai.
विश्व स्वास्थय संगठन की अस्थापना 7 अप्रैल 1948 मे हुआ था | इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा मे है |
2. WHO क्या करता है | WHO kya hai in hindi
WHO स्वास्थय से संबंधी मामलों मे जैसे की लिगलशिप देने से लेकर नियमों और स्टैन्डर्ड तय करने, देशों को टेक्निकल सपोर्ट देने, हेलथफेन्स की निगरानी और एचटीनैशन करने का काम करता है | जैसे की अभी चल रहे कोरोना वायरस जैसे बीमारी मे जीतने भी गाइड्लाइन और नियम बनाए गए है जैसे की हाथ धोना , मास्क पहनना आदि विश्व स्वास्थय संगठन ने ही बनाया है | WHO मातृ ,नवजात और किशोर स्वास्थय , अपीडमिक कंट्रोल और अन्य रोगों पर, और हेल्थ के सोशल डेटर्मिनेन्टस और हेल्थ प्रोटेक्शन और एमर्जेंसी सिचूऐशन पर काम करता है | WHO का नजर दुनिया भर के हेल्थ पैटर्न और सिचूऐशन पर रहता है | who के पास दुनिया का सबसे बड़ा ब्लड बैंक है | दुनिया की कई बीमारियाँ जैसे की हैजा , मलेरिया ,चेचक और वायरस जैसी बीमारियों को रोकने के लिए WHO महत्त्वपूर्ण योगदान देता है | WHO अब तक 10 जानलेवा बीमारियों की पहचान कर चुका है जिनमे केंसर , डायरिया और एड्स या एचआईवी आदि सामील है |
read also :How to make a screenshot in PC
3. WHO को Funding कहाँ से मिलती है |WHO kya hai in hindi
WHO की Funding का सबसे बड़ा जरिया है अमेरिका | अमेरिका सबसे जादा Fund करता है WHO को , WHO ने साल 2019 से 2023 के लिए 14.14 बिलियन अमेरिकी डॉलर इन्वेस्ट करने का लक्षय रखा है | World Health Organization की ऑफिसियल वेबसाईट के मुताबिक ये वो अमाउन्ट है जो WHO को 5 साल की स्ट्रेटीजी और उसके अंबिसियस ट्रिपल बिलियन लक्ष्य पर देने की जरूरत है | WHO का कहना है उनकी पहुँच एक अरब से कई जादा लोगों तक है इसीलिए उन्हे ट्रिपल बिलियन निवेस की जरूरत है |विश्व स्वास्थय संगठ को सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि उनके जीतने भी 193 सहयोगी देश है सभी फंड करता है जो की बिलियन मे है |
Conclusion : तो दोस्तों पता ये हुआ की who पूरी दुनिया को हेल्थ से संबंध मामलों को उनके लिए नियम और टेक्निकल आदि सपोर्ट देता है | तो दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेन्ट मे जरूर बताए | धन्यवाद! who kya hai in hindi
Leave a Reply