Domain name किसी वेबसाईट का यूआरएल (URL) या address होता है | जिससे की उस ब्लॉग या वेबसाईट के बारे मे पता चलता है और लोग उस URL से सर्च करते है | जैसे www. Domain . com | अगर कोई भी ब्लॉग या वेबसाईट होता है Domain name का काम उस website के address के तौर पर दर्शाना होता है | डोमेन क्या है और कैसे खरीदे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पड़े | what is a Domain name |
1. Domain नाम क्या है | What is a Domain name
What is a Domain name – जैसे किसी इंसान को उसके नाम से जाना जाता है उसी तरह किसी भी ब्लॉग या वेबसाईट का एक नाम होता है जिसे domain name कहा जाता है जैसे की www.flipkart.com , www.amazon.com |

अगर आप को एक ब्लॉग वेबसाईट बनाना है तो आपको भी एक domain name की जकरूरत होगी जो आपको मार्केट से खरीदना होता है |जो आपको आशानी से मार्केट मे मिल जाएगी | लेकिन domain name कई तरह के होते है जैसे की . com , . in , . net . org , . co इत्यादि | परंतु एक नये ब्लॉगर के लिए .com या . in domain सही रहता है क्यूंकी ये जल्दी perform करने लगता है जिससे की नये ब्लॉगर को ब्लॉगिंग करने मे आशानी होगी | what is a Domain name
2. .com या .in कौनसा Domain ले | Which Domain is best .com or .in

जैसा की मैंने बताया डोमेन कई तरह के होते है | क्यूंकी बड़े वेबसाईट जो होता है वो .co या . net का इस्तेमाल करता है क्यूंकी एक ब्लॉगर है तो एक नये ब्लॉगर को .com या .in Domain ही लेना चाहिए|नाकी इसका performance ही अच्छा है बल्कि ये नये ब्लॉग के लिए काफी कारगर साबित होता है और ये बकियों के मुकबले जल्दी रैंक भी करने लगता है | एक नये ब्लॉगर को शरू मे पोस्ट रैंक करवाने मे थोरी मेहनत लगती है तो . com या . in Domain रैंक करवाने मे काफी मदद करता है |
3. Domain name कैसे चुने | How to find a Domain name
अगर आप एक नये ब्लॉगर है या अभी ब्लॉगिंग करने के बारे मे सोच रहे है | तो आपको Domain name चुनने मे दिक्कत हो सकती है लेकिन घबराए नहीं इसका भी solution है | अक्सर नये ब्लॉगर Domain name चुनने मे गलती कर बैठते है और जल्दी के चक्कर मे जो सो domain name खरीद लेते है | अगर आपको एक domain खरीदना है तो तो आप अपने topic से मिलता जुलता खरीदे और छोटा सा नाम रखे इससे visitor का value भी बदेगा और नाओं छोटा होगया तो लोग उसमे वापस भी बहुत आशानी से जा सकता है एक बात का ध्यान रखना | कभी भी domain name बड़ा बिल्कुल भी न रखना | क्यूंकी इससे न आपके किसी विज़िटर को नाम याद रझेगा और न वापस आएगा |
4. Domain कहाँ से खरीदे | which platform is best for buy a Domain
इस समय मार्केट मे आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएगी जो की domain बेचता है | लेकिन सभी मे आपको low cost मे अच्छा डोमेन नहीं मिल सकता है क्यूंकी इन सबका कीमत भी जादा होता है और customer support भी नहीं देता है लिकीन इसका ये मतलब नहीं की कोई भी कॉम्पनी अच्छा नहीं होता है | कुछ कॉम्पनीया है जहां से आप खरीद सकते है जैसे की hostgator , godaddy , bigrock , hostinger इनमे से मेरा suggestion राहगा की आप hostinger से खरीदे क्यूंकी इसका कीमत भी जादा नहीं है और customer support भीअच्छा है और इसका performance भी काफी अच्छा है |
read also :एक पायलट कैसे बने |
Conclusion: दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा comment मे जरूर बताए और क्या ये पोस्ट आपके लिए लाभदायक था जरूर बताए| ऐसा ही पोस्ट पड़ने के लिए ब्लॉगिंग सीखने के लिए हमारे ब्लॉग मे आए और नये-नये पोस्ट पड़े | धन्यवाद !
good