• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

HINDI ME PARICHAY

knowledge and learning area

  • Home
  • EDUCATION
  • HOW TO
  • Q&A
  • INTERNET
    • BLOGGING
    • HOSTING
  • SWASTHAY
  • Cotact us

Polytechnic (Diploma) क्या है | पॉलीटेक्निक कैसे करे ?

July 21, 2020, 4:53 am ,by, Aman Arzu

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है | पॉलीटेक्निक(Polytechnic) क्या है | पॉलीटेक्निक (Polytechnic)  कैसे करे |

इस जहां मे हर कोई कुछ न कुछ करना चाहता है | हर कोई दूसरे से बेहतर जिंदगी जिना चाहता है|कुछ लोग डॉक्टर ,इंजीनियर , या साइन्टिस्ट बन के तो कोई और दूसरे तरीके से तो आज हम आपके लिए लाए है| एक ऐसा कोर्स जिसे करने के बाद आप आसानी से एक अच्छी खासी सलेरी(Salary) वाली जॉब पा सकते है | या अगर आपके पास जादा व्यक्त नहीं है , तो भी इस कोर्स को कर सकते है | और अपने लाइफ को बेहतर बना सकते है | जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है , Polytechnic (Diploma) के बारे मे | इस कोर्स को आप 10 वी के बाद कर सकते है , या अगर आप चाहे तो 12 वी क बाद भी कर सकते है | इस कोर्स को करने मे 3 वर्ष का समय लगता है | तो चलिए आगे जान लेते है , Polytechnic क्या है | इस कोर्स को कैसे कर सकते है |

Polytechnic kaise kare
pic : pixabay

एक पायलट कैसे बने | 

1. Polytechnic कोर्स क्या है | What is Polytechnic Course

Polytechnic एक अच्छे लेवल का कोर्स है | इस कोर्स कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी खासी सलेरी (Salary) वाली जॉब पा सकते है | इस कोर्स को करने मे आपको तीन (3) वर्ष का समय लगता है | यह एक फूल टाइम कोर्स है , इस कोर्स को आप 10 वी या 12 वी के बाद कर सकते है |10 वी के बाद इस कोर्स को करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है , परंतु अगर आप इस को 12 के बाद करते है तो आपको डायरेक्ट 2 nd Year मे अड्मिशन मिल जाता है | लेकिन आपको 12 वी साइंस से पास करना होगा | Polytechnic course मे टोटल 3 वर्ष मे 6 सिमेस्टर होते है | और प्रतिएक सिमेस्टर 6 महीने का होता है | Polytechnic दो शब्दों से मिलकर बना है| Poly और Technic | Poly यानि बहूत सारी Technic यानि कला | इस मे आपको कुछ थ्योरी और कुछ प्रेक्टिकल कीचीजे बहुत अच्छी तरह सिखाई जाएगी ,जिससे आप एक अच्छी पर्सनैलिटी के आदमी बन जाते है |Polytechnic Course को आप Govt.College या प्राइवेट दोनों जगह से कर सकते है | परंतु ध्यान रहे प्राइवेट कॉलेज से करने पर कॉलेज का रैंक आदि बातों की जांच करे फिर अड्मिशन ले | अच्छे रैंक अच्छे फसिलिटी न होने पर दूसरा कॉलेज भी कोशिश (Try) कर सकते है |

2. Polytechnic (Diploma) कैसे कर सकते है |Eligiblity for Polytechnic Course

Polytechnic Course को आप Govt.college या प्राइवेट कॉलेज दोनों जगहों से कर सकते है | आप इसे 10 वी या 12 वी के बाद कर सकते है | इस कोर्स को करने के लिए 10 वी पास होना चाहिए | अगर 12 वी के बाद करते है तो , साइंस सब्जेक्ट से 12 वी पास होना चाहिए | English (अंग्रेजी) मे कम से कम 35 % रिजल्ट(मार्क्स) होना चाहिए | इसका एक एन्ट्रन्स टेस्ट होता है ,CET(Common Entrance Test) आपको उस को पास करना होगा | आपको कौंसिलिंग करना होगा | आपको कॉलेज चुनना होगा | और जब अड्मिशन शरू होगा आपको अड्मिशन लेना होगा | इसके लिए आपको जरूरत की डॉक्युमेंट्स जैसे 10 वी की मार्कशीट , स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट , आधार कार्ड मेडिकल टेक्ट , ब्लड टेस्ट आदि सारी डॉक्युमेंट्स ले जाने होंगे , उन्हे सबमिट करना होगा | आप इन बातों का ध्यान रखे अड्मिशन करने के लिए |

  • 10 वी पास होना चाहिए |
  • English (अंग्रेजी) मे कम से कम 35 % मार्क्स होना चाहिए |
  • एन्ट्रन्स पास करे | CET (Common Entrance Test )
  • अड्मिशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  • 10 वी मार्कशीट , स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट , मेडिकल टेस्ट , आदि जरूरी डॉक्युमेंट्स |

आप इन सब प्रोसेस को पूरा करके अड्मिशन ले सकते है | और आपका अड्मिशन हो जाएगा | फिर आप पदाई करने के लिए जा सकते है | 

3. Polytechnic के कॉर्सेस | Polytechnic Courses

Polytechnic Course मे कई तरह के स्ट्रीम होती है | आप इसे अपने पसंद के आधार पर चुन सकते है | आपको इसे अड्मिशन के वक्त ही चुनना होता है | नीचे दिया है आप इसे देख ले |

  • Diploma in Civil Engineer
  • Diploma in Mechanical Engineer
  • Diploma in Electrical Engineer
  • Diploma in Chemical Engineer
  • Diploma in Automobile Engineer
  • Diploma in Computer Engineer
  • Diploma in Electronic and communication
  • Diploma in Art for Drawing Teacher
  • Electronics Engineer Interior Design Only for Girl
  • Instrumentation & Control Medical Laboratory Technology

आप इन मे से किसी एक को चुन सकते है | पर ध्यान रखे जिस को आप पसंद करेंगे यानि चुनेंगे आपके कॉलेज मे वो कोर्स अवैलबल होनी चाहिए | क्यूंकि सारी स्ट्रीम एक ही कॉलेज मे अवैलबल नहीं होती है |
आप इन सब के बाद पदाई पूरा कीजिए |

Polytechnic kya hai
pic :pixabay

4. अब Interview के लिए अप्लाइ करे |

आपका पदाई पूरा होने के समय आपके कॉलेज मे कंपनी आएगी आपको इंटरव्यू के लिए अप्लाइ करना होगा | आपको इंटरव्यू पास करना होगा , तभी आपको जॉब मिलेगा इतना तो सबको पता है | आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आपको जॉब का पोरपोसल मिल जाएगा उसकले बाद आप जॉब कर सकते है | इनके अलावा अगर आप जॉब नहीं करना चाहते है तो , आप आगे की पदाई भी कर सकते है | आप B.Tech
मे अड्मिशन ले सकते है | आपको B.Tech के 2 nd Year मे अड्मिशन मिल जाएगा | अगर आप चाहे तो अन्य जगह भी जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है |

5. polytechnic Course की फीस कितनी है | Polytechnic Course Fee

इस कोर्स को अगर आप किसी Govt. College से करते है तो आपको जादा फीस नहीं देना होता है | आपको जादा से जादा 10 से 15 हजार प्रतिएक सिमेस्टर के देने होंगे | वही अगर आप Polytechnic course को किसी Private College से करते है तो आपको थोरा जादा फीस देना होता है | प्राइवेट कॉलेज मे आपको 15 से 40 हजार तक प्रतिएक सिमेस्टर के फीस देने हो सकते है | ये कॉलेज पर निर्वर करता है , की वो कितना चार्ज करता है |

6. Polytechnic करने के बाद सलेरी (Salary) कितना होता है |

अगर आप इस कोर्स मे अच्छे से पदाई की है | इंटरव्यू को अच्छे से पास कर लेते है | तो आपको एक अच्छी पेकेज मिल सकता है | वो आप की पदाई पे निर्भर करता है | लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से 12 से 18 हजार की मासिक वेतन मिल जाएगा |

$$दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट Polytechnic (Diploma) की जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट्स मे जरूर बताए | और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे हमारे ब्लॉग hindimeparichay.com कॉम पर आए और ढेर सारी आर्टिकल को पड़े | धन्यवाद !

Table of Contents

  • 1. Polytechnic कोर्स क्या है | What is Polytechnic Course
  • 2. Polytechnic (Diploma) कैसे कर सकते है |Eligiblity for Polytechnic Course
  • 3. Polytechnic के कॉर्सेस | Polytechnic Courses
  • 4. अब Interview के लिए अप्लाइ करे |
  • 5. polytechnic Course की फीस कितनी है | Polytechnic Course Fee
  • 6. Polytechnic करने के बाद सलेरी (Salary) कितना होता है |

Filed Under: EDUCATION

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

About me

HEY GUESS!!! I am AMAN a PROFESSIONAL BLOGGER.

Search here for more post

Recent Posts

  • Yaddast : 7 भोजन से यादास्त को बड़ाये – 7 Best  food to boost your brain
  • Blog: How to create a blog on blogger-ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए |
  • Weakness:शारीरिक और मांशीक कमजोरी कैसे दूर करें-weakness kaise dur kare
  • DNA Test: डीएनए टेस्ट क्या है और कैसे किया जाता है- DNA Test kya hai
  • WHO | विश्व स्वास्थय संगठन क्या है ?WHO kya hai in hindi

Footer

About: HINDI ME PARICHAY

Hindi ME Parichay is a Hindi blog. I try to share my thoughts and experiences here, its purpose is to make people healthier, aware and digital growth.

OTHER LINKS

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • About Us

Categories

  • EDUCATION (2)
  • HOW TO (2)
  • INTERNET (1)
    • BLOGGING (1)
  • SWASTHAY (4)

Copyright © 2020 HINDI ME PARICHAY