दोस्तों जब भी हम PC इस्तेमाल करते है तो कभी न कभी हमे अपने PC का screenshot लेने की जरूरत होती है और अगर आप नये हो तो ऐसे मे screenshot के बारे मे पता न हो, तो फिर दिक्कतों का सामना करना पर सकता है | तो आज हम एक बेहतरीन कंप्युटर ऐप्लकैशन की बात करने वाले है जिससे आप बिना किसी कंप्युटर नालिज के आराम से screenshot ले सकते है और कही भी उसका आशानी से इस्तेमाल कर सकते है | How to take a screenshot in laptop
# 1. Screenshot Extension |How to take a screenshot in PC
अगर आप नये हो और अभी अभी कंप्युटर चलना सिख रहे हो तो आपको screenshot लेने के बारे मे पता नहीं होगा | screenshot लेने के बहुत सारे तरीके होते है और बहुत सारी टूल भी होती है| जिसकी मदद से आशानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन नये हो तो इसके बारे मे जानकारी नहीं होगी | परंतु घबराने की जरूरत नहीं है आप lightshot की मदद से screenshot ले सकते हो | lightshot एक बेहतरीन फ्री कंप्युटर सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप कभी भी screenschot ले सकते हो | और इसे काही भी इस्तेमाल मे ला सकते हो इसका क्वालिटी भी HD है | lightshot windows और mac दोनों के लिए available है | lightshot को बस आप एक बार इंस्टॉल कर लेंगे अपने PC मे और जब भी screenshot लेना होगा keybord मे prtscr बटन को प्रेस करेंगे lightshot रेडी हो जाएगा | और आप स्क्रीनशॉट लेने के लिए माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करते हुए एरिया सिलेक्ट करेंगे | और keybord मे Ctrl+s प्रेस करके सेव कर लेंगे | स्क्रीनशॉट C/Drive मे सेव हो जाएगा |

#2. Lightshot download और install करना सीखे| How to take a screenshot in PC
Lightshot को डाउनलोड करने के लिए आप browser को open करलेंगे उसमे टाइप करेंगे lightshot आपके सामने पहला ही लिंक app.prntscr.com आ जाएगा | उसको ओपन करेंगे आपके सामने दो option आएगा download for windows और download for mac अगर आप windows के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो उसमे क्लिक करेंगे lightshot डाउनलोड हो जाएगा |
Install – lightshot को इंस्टॉल करने के लिए इसे ओपन करेंगे | install पर क्लिक करेंगे अगला पेज आएगा टर्म्स और कन्डिशन का आप उसे accept करेंगे next करेंगे lightshot istall हो जाएगा | बस light shot को एक बार इस्तल कर लेने के बाद जब भी screenshot लेने की जरूरत होगी keybord के PrtScr बटन को परेसस करेंगे ये रेडी हो जाएगा फिर माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करते हुए एरिया सिलेक्ट करेंगे और नीचे सेव का option दिखेगा वहाँ से सेव कर सकते है या Ctrl+s प्रेस करेंगे ये सेव हो जाएगा |
Conclusion : दोस्तों उम्मीद है आपको स्क्रीनशॉट लेने के बारे मे पता चल गया होगया और लाइटशॉट चलाने के बारे मे भी | how to take a screenshot in pc | आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट मे जरूर बताए | धन्यवाद !
Leave a Reply