अगर आप एक फ्री Blog ब्लॉग बनाना चाहते है| और Blogging करना या सीखना चाहते है,| तो बड़िया जरिया है Blogging सीखने का | क्यूंकि Blogger एक बिल्कुल फ्री वेबसाईट है| जहां आप को Blogging करने के लिए कोई domain या hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती है | Blogger मे आप एक फ्री account बनाके एक Blog की शुरुआत कर सकते है |नीचे दिए गए प्रोसेस को पड़ने के बाद आप Blog बनाना सीख जाएंगे |How to create a blog on blogger

Blogger क्या है-How to create a blog on blogger ?
ब्लॉगर एक फ्री साइट है| जहां आप फ्री मे एक अकाउंट बनाके ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है | और Blogging कर सकते है | इसमे आपको कोई भी डोमेन या होस्टिंग खरीदने की कोई जरूरत नहीं होती है | ब्लॉगर आपको फ्री डोमेन और होस्टिंग देता है| लेकिन इसके डोमेन मे आपको .blogspot. देखने को मिलेगा| जैसे की अगर एक डोमेन नाम https//flipkart.com है| तो अगर ये ब्लॉगर का फ्री डोमेन होता तो इसमे https//flipkart.blogspot.com देखने को मिलेगा | यानि इसमे .blogspot. जुड़ा हुआ रहेगा | बाकी कंपनी से अगर डोमेन खरीदते है तो ये .blogspot. उसमे नहीं रहता है| बस आपका डोमेन नाम ही रहता है | और ब्लॉगर मे आपको अपने ब्लॉग को manage करने के लिए जादा टूल्स provide नहीं करता है |
Blogger पर blog बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
- Blogger पर signin करें
- Blog का एक नाम दें
- अपने Blog का URL या डोमेन नाम डालें
- डिस्प्ले नाम डालें
- save पर क्लिक करें |
स्टेप 1. Blogger पर sign in करें |How to create a blog on blogger

अपने मोबाईल या कंप्युटर मे कोई ब्राउजर को खोले और उसमे सर्च करें www.blogger.com | आपके सामने ब्लॉगर का लिंक आजाएगा, उसको ओपन करे | ओपन करने पर उसका पहला पेज खुलेगा उसमे ऑप्शन होग | creat your blog उसमे click करेंगे, sign in का पेज आ जाएगा |आपको ईमेल और पासवर्ड डालके sign in कर लेना है | sign in करते ही दूसरा पेज आएगा |
स्टेप 2. ब्लॉग का नाम दें |How to create a blog on blogger
अपने ब्लॉग का एक नाम नाम डालना होगा | इसमे जो नाम आप लोगों को दिखाना चाहते है| वही नाम डालना होगा, यह ब्लॉग के टॉप मे होगा | example : www.blogger.com यह एक URL या अड्रेसस है, और Blogger लोगों को शो होता है ऊपर | तो आपको यहाँ अपने blog के लिए एक नाम डालना होगा जो आप लोगों को दिखाना चाहते है |
Read also :डोमेन क्या है और कैसे खरीदे
स्टेप 3. अपने blog का URL डालें |How to create a blog on blogger
अब आप के सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा |उसमे आपको अपने ब्लॉग के लिए एक url देना होगा | जैसा मैंने बताया की ब्लॉगर एक नाम है जो लोगों को टॉप यानि ऊपर शो होता है और www.blogger.com एक url है |तो आपको यहाँ एक URL डालना होगा अपने ब्लॉग के लिए |फिर next.
स्टेप 4. डिस्प्ले नाम डालें | How to create a blog on blogger
अब आपको एक डिस्प्ले नाम डालना होगा |ये आपके ब्लॉग पर तब दिखेगा जब की पोस्ट शेयर करेंगे | ये नाम ओनर का होता है जो ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करता है | आपको एक नाम डालके फिनिश पर क्लिक करना है आपका ब्लॉग रेडी हो जाएगा | अब आप उसमे आर्टिकल पब्लिश कर सकते है |
नोट: blog बनाने के बाद आप उसमे बहुत बसरी चेंजेस कर सकते है | आप अपने हिसाब से उसे costimize कर लें | theme भी चेंज कर सकते है |अब उसमे आप आर्टिकल डाल सकते है |
Conclusion: तो दोस्तों उम्मीद है की आपने ब्लॉगर क्या है| और उसमे ब्लॉग कैसे बनाए सीख गए होंगे | तो अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो कमेन्ट जरूर मे बताए और इसे शेयर करें |
Leave a Reply